posted on : January 24, 2021 6:19 pm
गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण विकास खंड के राजकीय इंटर काॅलेज मेहलचैंरी में रविवार को बालिका दिवस के अवसर पर एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वयं सेवी कविता को एक दिन के लिए एनएसएस का वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी जिम्मेदारी सौंप कर सम्मानित किया गया। इस अवसर भाषण प्रतियोगिता के साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
मेहलचैंरी में आयोजित एनएसएस के शिविर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा प्रथम, मोनिका द्वितीय व रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी आशीष जोशी, सोहन सिंह बिष्ट व गोर्वधन प्रसाद काला आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
