गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 मई को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर सहित बाह्य स्थित न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, पोखरी, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यायालयों में लंम्बित वैवाहिक वाद, मोटर वाहन चालान, लेबर डिस्ट्रीब्यूट, एनआईएक्ट, भूमि संबंधी विवाद के साथ-साथ बैंकों, जलकर, विद्युतकर, टेलीफोन इत्यादि से संबंधित प्री लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से किसी भी कार्य दिवस में संबंधित न्यायालय में मामलों को लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर मामले को लोक अदालत में सन्दर्भित करवा सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें