गोपेश्वर (चमोली)। मूल निवासी विद्यार्थी संघ चमोली की ओर से शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए इस योजना को समाप्त किये जाने तथा सीधी भर्ती करवाने के निर्देश केंद्र सरकार को दिए जाने की मांग की है।
मूल निवासी विद्यार्थी संघ के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार और सचिव मनीष कुमार का कहना है कि सरकार सेना में सीधी भर्ती करवाने के बजाय चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करवा कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल सेना में हजारों की संख्या में जवान सेवानिवृत्त होते है उनके स्थान पर नई भर्ती की जानी चाहिए ताकि युवाओं को स्थायी रोजगार मिल सके। इस तरह की योजना बेरोजगारों को चार साल बाद फिर से बेरोजगार बना देगी। उनका यह भी कहना है कि इस तरह की योजना चलाकर सरकार सीधी भर्ती से बचने का प्रयास कर रही है और कहीं न कहीं युवाओं के साथ छलावा कर उन्हें रोजगार के नाम पर झुनझुना थमाने का प्रयास कर रही है। लेकिन युवा सरकार के इस बहकावे में नहीं आने वाले है और इसका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार इस योजना को वापस नहीं ले लेती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से इस योजना को वापस लेने के लिए सरकार को निर्देश दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव मनीष कुमार, युद्धवीर, गीता, पायल आदि शामिल थे।