गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनसीसी प्रथम सीनियर डिविजन प्लाटून के कैडेट मयंक का गणतंत्र दिवस की परेड के लिये चयन हो गया है। महाविद्यालय गोपेश्वर से 10 वर्षों बाद दिल्ली परेड के लिये एनसीसी केडेट का चयन दिल्ली परेड के लिये हुआ है। जिससे कैडेट्स के साथ महाविद्यालय प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है।
राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में वर्ष 2011 में सर्वाधिक 11 कैडेट् से चयन दिल्ली परेड के लिये हुआ था। इससे पूर्व तीन महिला कैडेट् भी दिल्ली परेड के लिये चयनित हो चुकी हैं। लेकिन 10 वर्षों से महाविद्यालय प्लाटून से किसी भी कैडेट् का चयन दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिये नहीं हो पाया है। ऐसे में लासी गांव निवासी सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक रावत का इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड के लिये चयनित हुआ है। व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी का कहना है कि मयंक रावत का गणतंत्र दिवस की परेड में मार्च पास्ट के लिये चयनित होना जनपद के लिये गौरव की बात है। चमोली सैनिक बाहुल्य जनपद है, मयंक के चयन से अन्य एनसीसी कैडेट्स को भी प्रेरणा मिलेगी।