पोखरी में चल रहा एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी में एनसीसी की यूके बटालियन गोपेश्वर का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में संचालित हो रहा है। मंगलवार को शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेट और नगर पंचायत पोखरी की ओर से जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नागनाथ पोखरी में संचालित शिविर में 550 कैडेट्स भाग ले रहे है। जिनमे 320 बालक और 330 बालिकाएं सम्मलित है। शिविर मे कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश रावत ने एनसीसी प्रशिक्षणार्थियो को डिर्ल, मैप -रिडिंग, फायरिंग, व्यापाम, आपदा प्रबंधन, सामाजिक कार्य एव पर्यावरण की जानकारियां दी गयी। उन्होंने कहा कि सफलता के रास्ते पर चलने के लिए कैडेट्स को जीवन मे अनुशासित रहना चाहिए।कैम्प कमांडेंट कैप्टेन मदन सिंह और लेफ्टिनेंट भरत सिंह भंडारी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेट्स मे जूनियर और सीनियर डिविजन होते है, और जूनियर डिविजन मे 13से 17वर्ष के मध्य माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को भर्ती किया जाता है। और इनका दो वर्ष का प्रशिक्षण होता है। जबकि सीनियर डिवीजन में 15 से 26 वर्ष के स्कूल और कालेजों के छात्रों को एनसीसी में भर्ती किया जाता है, वहीं बालिकाओं के भी दो ही डिवीजन होते है। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में एनसीसी कैडेट और नगर पंचायत पोखरी की ओर से संयुक्त रूप से पोखरी में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई और स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, प्रथम अधिकारी अनूप रावत, देवेंद्र सिंह, सीनियर जेसी सुनील चन्द्र, प्रद्युम्न सिंह, दिनेश, दिपेन्द आदि मौजूद थे।