गोपेश्वर (चमोली)। जिले के राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण में मंगलवार को एनसीसी डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एनसीसी के कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में रक्तदान भी किया।
एनसीसी दिवस पर कैडटों ने सोलो डांस, सोलो सोंग और गु्रप सोंग का प्रस्तुत किये। इस मौके पर एडम आॅफिस लेफ्टनेंट कर्नल दीपक राणा ने कहा कि कैडेट को ईमानदार, सत्यनिष्ठ, चरित्रवान और नेतृत्व गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी के उद्देश्य एकता और अनुशासन को चरितार्थ करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, कैप्टेन कुंवर सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, रविंद्र फरस्वाण, संजय पुरोहित, मातवर सिंह नेगी, सुवेदार ई बोमचा सिंह, हवलदार नरेश आनंद, उमराव सिंह बिष्ट, आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें