गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा चुनाव में तैनात सुरक्षा कर्मियों को शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने  ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने ब्रीफिंग करते हुए सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, बूथों पर बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने सभी को उचित समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये गये। ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों बरतने और साथ ही कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने और अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। 

 

तीनों विधान सभाओं को 17 जोन और 107 सेक्टर में बंटा गया

चमोली जिले की तीन विधानसभाओं को 17 जोन, 107 सैक्टर में विभाजित किया गया है, इस बार तीनों विधानसभा बदरीनाथ, थराली और गैरसैंण में कुल 568 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत  जनपद में कुल 10 फ्लाईंग स्क्वाड टीमें, 11 स्टेटिक सर्विलांस टीमें, नौ क्यूआरटी टीमें और सात अन्तर्जपदीय बैरियर स्थापित किये गये हैं जिसमें आवश्कतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है ।

 

इंसेट

इतनी फोर्स लगी है चुनाव ड्यूटी में

राजपत्रित अधिकारी- चार

निरीक्षक -पांच

उपनिरीक्षक- 43

वन दरोगा- 64

हेड कांस्टेबल- 59

कांस्टेबल- 385

होमगार्ड- 1405

वन रक्षक- 90

पीएसी- एक कंपनी डेढ सेक्सन

अर्द्धसैनिक बल- चार कम्पनी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!