गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नीती घाटी के सुराईथोठा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में मिनी बैंक खोलने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला, प्रकाश चन्द्र भट्ट, अजय सिंह पंवार, दौलत भट्ट, विक्रम सिंह, अजय राणा और अजित भट्ट का कहना है कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही 18 सौ से अधिक बीआरओ, सेना और आईटीबीपी के जवान सुराईथोटा के बाजार पर निर्भर है। लेकिन क्षेत्र में बैंकिंग सेवा के न होने से सभी को बैंक सेवाओं के लिये 30 किलोमीटर दूर जोशीमठ जाना पड़ता है। क्षेत्र में सीमित आवाजाही होने के चलते लोगों को बैंक तक पहुंचने के लिये वाहनों को बुक करना पड़ता है। जो एक ओर जहां सभी पर आर्थिक बोझ डालता है। वहीं इससे समय की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि मिनी बैंक सेवा गांव में होने ग्रामीणों के साथ ही बीआरओ, सेना और आईटीबीपी के जवानों को बैंकिंग कार्यों में सुगमता होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें