posted on : February 11, 2025  5:58 pm  
	देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवाल में छह शिक्षको की नव नियुक्ति होने पर विद्यालय में एसएमसी के अध्यक्ष दलबीर सिंह बिष्ट ने अध्यापकों का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन रानी ने बताया कि आदर्श विद्यालय को हम अपने आदर्शों के तहत विद्यालय के छात्रों का सर्वांगीण विकास के लिए इस शिक्षा सत्र से विद्यालय परिवार मिलकर बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। वर्तमान समय में विद्यालय में 108 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत है। भविष्य में छात्र संख्या बढ़े इसका भी प्रयास किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 
                     
