गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से बालिकाओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। जिसके तहत बालिकाओं के नाम जिला सहकारी बैंक में एफडीआर करने पर 6.90 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज दिया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों के सीसीएल पर भी ब्याज दर कम कर दी गई है।
चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बुधवार को प्रधान कार्यालय गोपेश्वर में बैंक संचालक मण्डल की बैठक की गई जिसमें बैंक की प्रगति समीक्षा एवं विकास की भावी योजनाओं पर चर्चा-परिचर्चा की गई। बैठक में बैंक की ओर से नई योजना बालिका स्वाभिमान योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना में 21 वर्ष तक की बालिकाओं को सावधि जमाओं पर (एफडीआर) पर 6.90 प्रतिशत् का आकर्षक ब्याज (अन्य बैंकों की तुलना में सर्वाधिक) का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के क्रियान्वयन से जहां बालिकाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए मजबूती मिलेगी वहीं समावेशी विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए सावधि निक्षेपों पर मिलने वाली ब्याज दरों पर अन्य बैंकों की तुलना में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई। जिससे साथ ही बैंक संचालक मण्डल की ओर से वेतनभोगी कर्मचारियों को दी जाने वाली कैश क्रेडिट ऋण योजना (सीसीएल) पर ब्याज दर में कमी की गई। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ मिल सकेगा। बैंक संचालक मण्डल की ओर से बैंक की आगामी वार्षिक आम निकाय की बैठक सितम्बर माह में आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत सचिव/महाप्रबन्धक रामपाल सिंह, उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत एवं बैंक संचालक मण्डल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।