पुलिस मामले की जांच में जुटी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। पौडी जनपद के श्रीनगर के सर्राफ धर्मशाला के पीछे एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नवजात के शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा हुआ था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में ले लिया है। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रथमदृष्टया पुलिस का अनुमान है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन के बीच की होगी। पुलिस ने आशंका जताते हुए यह भी कहा कि सम्भव है कि कुत्ते ही नवजात बच्चे के शव को नदी से घसीटकर यहां लाए हों। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
श्रीनगर के कोतवाल हरिओम चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नवजात का शव मिलने और कुत्तों के पास शव कैसे पहुंचा इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई को अमल में लायी जायेगी।