प्राथमिक विद्यालय के भवन पर संचालित हो रहा जूनियर हाईस्कूल
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के बमोटिया गांव में नौ वर्षों बाद भी जूनियर हाईस्कूल के निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में यहां जूनियर की कक्षाओं का संचालन प्राथमिक विद्यालय की तीन कक्षा कक्षों में किया जा रहा है। जहां कक्षा कक्षों में पर्याप्त स्थान होने के चलते कक्षाओं का संचालन बरामदे में किया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण रमेश चंद्र का कहना है वर्ष 2013 में जूनियर हाईस्कूल बमोटिया के भवन निर्माण के लिये 17.51 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई। लेकिन भूमि की अनुपलब्धता के चलते धनराशि वापस हो गई। ऐसे में यहां अब प्राथमिक विद्यालय के 28 व जूनियर स्तर के 24 छात्र-छात्राओं की पढाई प्राथमिक विद्यालय के भवन पर संचालित हो रही है। कहा कि बारिश और गर्मी के दिनों में यहा कक्षाओं का संचालन करना कठिन हो रहा है।
इधर, खंड शिक्षा अधिकारी देवाल, जीडी कुनियाल का कहना है कि जूनियर विद्यालय बमोटिया के लिए भूमि की तलाश जारी है। पूर्व में मिली 17.51 लाख की धनराशि जमीन न मिलने के कारण वापस हो गई थी। भूमि उपलब्ध होने पर पुनः विद्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।