गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। जिले के महाविद्यालय गोपेश्वर, पोखरी और कर्णप्रयाग में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गये। छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 24 दिसम्बर को होना है।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के छह पदों के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएस रावत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अंशुल भंडारी, धीरज सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज सिंह, गौरव सिंह बिष्ट, सचिव पद के लिए नितिन सिंह, रोहित कुमार, सहसचिव पद पर सागर, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अंजली नेगी जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए कनिष्का एवं किशन सिंह ने नामांकन पत्र भरा है। प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाप वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी जबकि 24 दिसम्बर को छात्रसंघ चुनाव हेतु मतदान करवाया जाएगा।
इधर महाविद्यालय पोखरी में 11 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए के लिए दो प्रत्याशी अमन सिंह और अंकित सिंह, उपाध्यक्ष प्रियंका, आदर्श कुमार, महासचिव सौरभ सिंह, हिमांशु कुमार, सह सचिव के लिए अमन सिंह चैधरी, कोषाध्यक्ष दीक्षा, लवली एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए सौरभ सिंह और अमन राणा ने नामांकन किया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदकिशोर चमोला ने बताया छात्र संघ चुनाव में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किए हैं।
उधर कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन के लिए अध्यक्ष पद आयुष नेगी,एव मनीष, उपाध्यक्ष पद पर आयुषराज और अरविंद सिंह, सचिव पद पर सौरभ सिंह एंव रितिक, सहसचिव पद पर हिमानी तथा कोषाध्यक्ष पद पर अमीषा, युवराज सिंह और हर्षित तोपाल, ने नामांकन किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यू आर) पद पर चन्द्र प्रकाश, राहुल, अरमान कठैत ने नामांकन किया। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए शाक्षी, खुशी, हिना ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. भारती सिंघल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरसी भट्ट आदि मौजूद थे।