गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की ओर से भरे नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द न होने के बाद अब चमोली जिले की तीनों विधान सभाओं में 34 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें बदरीनाथ विधान सभा में 13, कर्णप्रयाग में 12 और थराली में नौ प्रत्याशी शामिल है। सोमवार 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके बाद तीनों विधान सभाओं में प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

बदरीनाथ विधानसभा से महेंद्र प्रसाद भट्ट, भाजपा, राजेन्द्र भंडारी कांग्रेस, मुकेश लाल कोसवाल बसपा, विकेश डिमरी निर्दलीय, शेलेन्द्र प्रकाश सिंह निर्दलीय, आप पार्टी से भगवती प्रसाद मेंदोली, यूकेडी से बृजमोहन सजवाण, निर्दलीय धीरेंद्रपाल सिंह, सुनील हटवाल निर्दलीय, अनिल कुमार गुसाई निर्दलीय, मुकुन्द सिंह निर्दलीय, विनोद जोशी भाकपा, पुष्करलाल बैछवाल पीपीआईडी ने नामांकन किए है।

कर्णप्रयाग विधानसभा में इंद्रेश मैखुरी भाकपा माले, सुरेशी देवी पीपीआईडी, अनिल नौटियाल भाजपा, टीका प्रसाद मैखुरी निर्दलीय, कांग्रेस के मुकेश नेगी, यूकेडी से उमेश खंडूड़ी, आप से दयाल सिंह, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से मुकेशचंद पंत, निर्दलीय उम्मीदवार मदनमोहन भंडारी व बलबंत सिंह नेगी, न्याय धर्म सभा से रंजना रावत, भरत शाह ने बसपा से नामांकन किया है।

थराली विधानसभा में कुंवर राम सीपीआईएम, कांग्रेस से डॉ. जीतराम, आप से गुड्डू राम, भाजपा से भूपालराम, गणेश कुमार निर्दलीय, नैनराम उतराखण्ड जन एकता पार्टी, कस्वी लाल यूकेडी, किशोर कुमार एसपी, लक्ष्मण राम बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!