गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की नगर पालिका परिषद गोपेश्वर की परिसंपतियों का किराया जमा न किये जाने पर की ओर से सात लोगों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। पालिका की ओर से वीरवार को नोटिस चस्पा कर 24 घंटे में बकाया किराया जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।
बता दें कि नगर पालिका गोपेश्वर की ओर गोपेश्वर नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में व्यावसायिक भवनों को आवंटन किया गया है। जिनमें से सात परिसंपतियों का अनुबंधित व्यक्तियों ने किराये का भुगतान नहीं किया गया है। पालिका के अनुसार सभी लोगों किराया जमा करने के लिये कई बार लिखित निर्देश जारी किये गये लेकिन अनुबंधित व्यक्तियों की ओर से किराया जमा न किये जाने के चलते कार्रवाई अमल में लाई गई है। अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने बताया कि आवंटन नियमावली के अनुसार सात लागों को 24 घंटे में किराया जमा करने के लिये नोटिस जारी किये गये हैं। यदि निर्धारित समय में किराया जमा नहीं किया जाता तो पालिका की ओर से आवंटित परिसंपत्तियों को सीज कर दिया जाएगा।
