जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के भारत तिब्बत सीमा पर स्थित गांवों में ग्रामीणों को अब खातों से धन आहरण के लिये बैंक की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। जिले में चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से यहां मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से ग्र्रामीणों को गांवों में ही धन आहरण क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे ग्रामीणों को धन आहरण में हो री दिक्कतों से बड़ी राहत मिल रही है।
बता दें कि चमोली जिले के सहकारी बैंक नाबार्ड के सहयोग से प्राप्त मोबाइल एटीएम वैन का संचालन ग्रामीण क्षेत्र के बैंक उपभोक्ताओं गांव में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिये कर रही है। बैंक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर वैन का संचालन कर रही है। जिसके तहत अब बैंक की ओर से सीमा क्षेत्र के माणा, बाम्पा, मलारी, नीती, कैलाशपुर सहित अन्य सड़क से जुड़े गांवों में सेवा प्रदान की जा रही है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने बताया कि एटीएम वैन जिले के दूरस्थ एटीएम विहीन क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर भेजी जा रही है। जिससे ग्रामीणों को धन आहरण के लिये बैंकों की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। जिससे ग्रामीणों को समय के साथ ही धन की बचत हो रही है।