गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में रविवार को ट्रैफिक वॉलन्टियर योजना का शुभारम्भ किया गया। अब ट्रैफिक वॉलन्टियर चमोली पुलिस को यातायात सुचारू करवाने में मदद करेंगे। इससे चारधाम यात्रा काल में आने वाले यात्रियों के साथ ही जनपदवासियों को जाम के झाम से निजात मिल पायेगी।
पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रदेश के सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने एवं यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चलाई जा रही ट्रैफिक वॉलन्टियर योजना का पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशन में रविवार को इस योजना का चमोली जिले में शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत अभी तक जनपद चमोली में कुल 12 व्यक्तियों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इन सभी लोगों को दो दिवस का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों के पदचिन्हों, यातायात चिन्हों, संकेतों आदि की जानकारी दी गयी साथ ही सभी को ट्रैफिक टोपी, टी-शर्ट वितरित करने के उपरान्त ड्यूटी के लिए निर्देशित कर रवाना किया गया। सभी ट्रैफिक वॉलन्टियर्स को आई कार्ड बाद में वितरित किये जायेंगे। ये ट्रैफिक वॉलन्टियर यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करेंगें, यातायात के नियमों का पालन करानें में पुलिस का सहयोग करेगें, अतिक्रमण और रोड एक्सीडेन्ट के समय भी पुलिस की सहायता करेंगे तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का इलेक्ट्रानिक रूप से चालान भी करेगें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नताशा सिंह, निरीक्षक यातायात जनपद चमोली प्रवीण आलोक, उप निरीक्षक यातायात दिगम्बर सिंह उनियाल उपस्थित रहे।