बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा को शुरु करने की मांग को लेकर बामणी गांव की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। रविवार को बदरीश संघर्ष समिति की ओर से चल रहे क्रमिक अनशन में महिलाओं ने मोर्चा सम्भला, वहीं स्थानीय लोगों को धाम में दर्शनों की अनुमति की मांग को लेकर एक सितम्बर से आमरण अनशन शुरु करने की चेतावनी दी है।।
चारधाम की यात्रा शुरु करने की मांग पर बदरीनाथ धाम में स्थानीय लोगों का क्रमिक अनशन रविवार को दसवें दिन भी जारी रहा। दसवें दिन बामणी गांव की सरिता रावत, संगीता मेहता, सरिता मेहता, जयवंती मेहता, सविता मेहता, बनिता मेहता सहित छह महिलाएं क्रमिक अनशन पर डटी रही। अनशन पर बैठे महिलाओं ने सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। संगीता मेहता, सरिता रावत व अनशन कर रही महिलाओं ने कहा कि यह बदरीनाथ धाम के स्थानीय निवासियों का दुर्भाग्य है कि उन्हें अपने आराध्य बदरी नारायण के दर्शनों के लिये अनशन कर आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच की इस दूरी के लिये वर्तमान सरकार जिम्मेदार है। महिलाओं ने चार धाम यात्रा का सुचारु संचालन शुरु होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इस मौके पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, सचिव अंशुमान भंडारी, भूपेंद्र शर्मा, काशी पालीवाल, बलदेव मेहता, विनीत पंवार, मनदीप भंडारी, विक्रम कोठारी आदि मौजूद थे।