गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने शुक्रवार को कौमी एकता दिवस का शुभारंभ करते हुए अल्प संख्यक कल्याण दिवस मनाया।
म्हाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें ऑनलाइन वेबिनार, विशेष सांस्कृतिक गतिविधियां, सफाई अभियान सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के माध्यम से लोगों में राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा, भाषाई सौहार्द, सांस्कृतिक एकता, कमजोर वर्गाे के विकास और खुशहाली, अल्पसंख्यकों, महिला के संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया तथा एनएसएस के छात्रों को कौमी एकता की शपथ दिलायी गई। इस मौके पर डॉ. पूजा राठौर, डॉ. भालचंद्र नेगी, डॉ. ममता असवाल, स्वयं सेवी प्रीति कंडेरी आदि मौजूद थे।