गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की एनएसएस के छात्रों के मध्य सोमवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर निबंध, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व सीमा ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में कनिष्का प्रथम, शिवानी द्वितीय व प्रियंका तृतीय तथा चित्रकला में सिया पंवार प्रथम, तनुजा द्वितीय व यशोदा तृतीय रही। इसके साथ ही फिट इंडिया अभियान के तहत रस्सी कूद प्रतियोगिता में सीमा प्रथम, हिमवंत द्वितीय व मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता शाह, एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी, कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी सेमवाल, रेखा भट्ट, सुनीता कठैत, राखी चैहान आदि शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें