गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय एनएसएस इकाई की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता-शारीरिक, मानसिक व सामाजिक वातावरण देश की शक्ति और भक्ति के रूप में विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक स्वच्छता भी आवश्यक हैं जब मनुष्य का मन तमाम विकारों से दूर रहेगा तो उसका चित भी शांत रहेगा और वह सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए देश हित में कार्य करेगा। इसलिए आवश्यक है कि मानसिंक स्वच्छता तो को भी बनाये रखने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. ललित तिवारी, डॉ. रंजू बिष्ट ने कहा कि हमस ब की जिम्मेदारी है वह लोगों को उनकी अच्छाई के साथ ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि दस सालों में एनएसएस के स्वयं सेवियों के भीतर काफी सकारात्मक बदलाव देखे गये है। लोगों में सामाजिक विषयों को लेकर जागरूकता फैलायी जा रही है। जिसका समाज में असर दिख रहा है। जिसके लिए एनएसएस के स्वयं सेवी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता की मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकत है। आज भी ग्रामीण परिवेश में महिलाऐं हाइजीन को लेकर कम जागरूक है उन्हें भी जागरूक करने की आवश्यकता है और यह कार्य एनएसएस के स्वयं सेवी भलीभांति कर सकते है। इस मौके पर एनएसएस की बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर, डाॅ. भालचंद नेगी, ममता सवाल, डॉ, भावना मेहरा ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ मन को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया गया।