गोपेश्वर (चमोली)। हरेला पर्व की पूर्व बेला पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर के परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प दोहराया गया।
एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी ने बताया कि हरेला पर्व की पूर्व बेला पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में तेजपात, आंवला, अनार, मोरपंखी आदि के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही सभी ने पौधों को संरक्षित करने के साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शाह, सुजीता पुरोहित, चंपा रावत, उषा नेगी, राजेंद्र सिंह राणा, ललित मोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें