गैरसैण (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज भरारीसैण के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने गुरूवार को भरारीसैण में मिश्रित वन तैयार करने का संकल्प लेते हुए इको क्लब के माध्यम से वन विभाग लोहबा रेंज के सहयोग से सौ पौधों का रोपण कर उसको संरक्षित करने की शपथ ली।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुबोध उनियाल ने बताया कि वन विभाग के लोहबा रेंज की ओर से उन्हें मिश्रित वन तैयार करने के लिए पौध उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि ऋतुचक्र के अनुसार मिश्रित वन क्षेत्र में पौधों का रोपण किया जाएगा। ताकि हर मौसम के अनुकूल यहां पर पौधों को रोप कर उनका संरक्षण किया जा सके। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौढ़, अमर सिंह नेगी, जगदीश, रमेश रावत, प्रधानाचार्य हरीश लाल शाह, डॉ चैतन्य भंडारी, भरत सिंह बुटोला, भक्तदर्शन सिंह नेगी, संजय मनराल, दीपिका, शीला, रजनी सेमवाल,राकेश सिंह नेगी आदि मौजूद थे।