गोपेश्वर (चमोली)। स्पर्श गंगा अभियान के तहत गुरूवार को राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण, राबाइका गोपेश्वर, राइका गोदली पोखरी व महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस के छात्रों ने स्वच्छता व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला कर आम जनता से साफ सफाई रखने व कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की।
राजकीय इंटर कालेज माणा घिंघराण के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डीसी अन्थवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएस फरस्वाण के नेतृत्व में गुरूवार को एनएसएस के छात्रों ने घिंघराण, देवर खडोरा में प्राकृतिक स्रोतों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही कोरोना से ़बचाव की जानकारी भी दी। इस अवसर पर पूरन सिंह कंडेरी, टीएस गरिया, केके सिलोडी, सीएस कुंवर आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवावियों ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठोर के नेतृत्व में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने नमामि गंगे की शपथ भी ली। एनएसएस के छात्रों ने मुख्य बाजार से लेकर वैतरणी कुंड तक सफाई अभियान चलाया। मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर, डॉ. ममता असवाल, डॉ. बीसी नेगी, डॉ. बंदना लोहनी, एनएसएस के छात्राओं में प्रीति कंडेरी, किरण फरस्वान, दीपिका, मनजीश, दीपशिखा, रोहित, प्रियंका, आनंद सिंह, पवन आदि मौजूद थे।
इधर राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में भी स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान के साथ ही निबंध, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके पर एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी, प्रधानाचार्य ममता शाह, कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी सेमवाल आदि मौजूद थे।
उधर पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में भी स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धन सिंह घरिया ने बताया कि स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। तथा ग्रामीणों को कोविड से बचाव की जानकारी भी दी गई।