posted on : January 18, 2021 5:58 pm
गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज डुंगरी में सोमवार को एनएसएसकी नई इकाई का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने कहा कि विद्यालय में एनएसएस की इकाई खुलने के बाद छात्रों को समाज सेवा के गुर सीखने के साथ ही समाज सेवा करने के अवसर भी मिलेगें। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से चलाये जाने वाले कार्यक्रमों जिसमें पर्यावरण, आपदा, जन जागरूता जैसे कार्यक्रमों से समाज को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष बीएस बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष वाईएस रावत, ग्राम प्रधान डुंगरी विनोद लाल, ग्राम प्रधान कौंज पोथनी कुन्दन सिंह कठैत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंजों मैकोट राजेन्द्र सिंह नेगी, ममता कठैत, संगीता देवी, प्रधानाचार्य सत्येश्वरी खत्री, केएस गड़िया आदि ने अपने विचार रखे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
