गौचर (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गौचर के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने गुरूवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान और एकल प्लास्टिक कचरा निस्तारण के लिए अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेवी छात्राओं ने गौचर मुख्य बाजार और विद्यालय परिसर में जनजागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही एकल प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। इस अभियान में स्वयंसेवियों ने लगभग 110 किलोग्राम कूड़े को एकत्र कर नगर पालिका गौचर को सौंपा गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी देवली ने बताया कि स्वयं सेवी नियमित रूप से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर ईकोब्रिक बनाते हैं। इस कार्यक्रम के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने सभी स्वयंसेवियों की सराहना की गई । जनजागरूकता रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम में शिक्षिका शशि नेगी भी मौजूद थी।
