गोपेश्वर (चमोली)। विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर जनमानस को एड्स के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने एडस दिवस पर महाविद्यालय कैंपस लेकर सुभाष नगर व पुलिस लाइन गोपेश्वर तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को रेड रिबन पहनाये और एड्स के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि एड्स से बचाव सिर्फ आत्म संयम से किया जा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी के प्रति वफादार होना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में भी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर महाविद्यालय में क्वीज व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपनी भागेदारी निभाकर लोगों को एड्स के प्रति सर्तकता व सजग रहने की बात कही। इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. पूजा राठौर, डाॅ. भालचंद नेगी, प्रीति कंडेरी, दीपशिखा, किरण फरस्वाण, विनस, मनीष, अवनीश, आरती, दीपिका, आंचल, नवदीप आदि मौजूद थे।