गोपेश्वर (चमोली)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद छात्रों की अंक तालिका में अनियमिता किये जाने के विरोध में शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में महाविद्यालय के परिसर में विश्व विद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया तथा एक ज्ञापन कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को भेजा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपिन फरस्वाण का कहना है कि पिछले कुछ सालों से विश्व विद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की अंक तालिकाओं में अनियमिता दिखायी दे रही है। परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया गया है। जिस कारण छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने से वंचित हो रहे है। इसकी शिकायत कई बार महाविद्यालय और विश्व विद्यालय से की जा चुकी है लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विश्व विद्यालय की ओर से अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया और छात्रों की अंक तालिकाओं में सुधारा नहीं गया तो छात्रों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन विश्व विद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को भेजा गया हैं जिसमें अंक तालिकाओं में सुधार किये जाने की मांग की गई है ताकि छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सके। इस मौके पर सुधांशु बिष्ट, अतुल राणा, किशन बर्त्वाल, नितिन नेगी, परवीन, सुमित, ऋतिक, रोहन, सौरभ आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!