गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन चमोली की ओर से अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उनका यह कार्य बहिष्कार 12 बजे से दो बजे तक चला। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्य बहिष्कार के बाद 30 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार और महामंत्री आकांक्षा चौहान ने बताया कि लंबे सयम से उनका संगठन अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से विभिन्न माध्यमों से पत्राचार करता आ रहा है लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण प्रदेश कार्यकारणी की ओर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में तीन दिनों तक बांह पर काला फीता बांध कर सांकेतिक विरोध दर्ज किया किया गया। 28 अक्टूबर से दो दिनों का दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू किया किया गया। इस मौके पर संरक्षक अनुराधा बत्रा, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री आकांक्षा चौहान, दीपा नेगी, गंगोत्री कुंवर, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेमा कुमारी, बंदना नेगी, दीपा शाह, वंदना सती, सीमा, राखी, राजेश्वरी आदि मौजूद थे।