गोपेश्वर (चमोली)। नेहरू युवा केंद्र चमोली के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें साक्षी प्रथम स्थान पर रही।
बालिका इंटर कालेज में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम प्रथम, सिमरन द्वितीय व प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता शाह ने कहा कि बच्चों के बीच किस प्रकार की प्रतियोगिता से देश के महान पुरुषों एवं उनके त्याग एवं बलिदान के बारे में बच्चों को भी उसकी जानकारी प्राप्त होती है। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें