गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार, गोपेश्वर में शुक्रवार को ओथ सेरेमनि का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज में नर्सिंग ट्रैनिंग कर रहे 43 छात्र-छात्राओं ने सेवा व समर्पण की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई।
नर्सिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने कहा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के पास जहां बेहतर भविष्य की संभावनाएं हैं। वहीं सेवा करने के लिये भी बेसुमार अवसर है। कहा कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों की ओर से जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने यहां नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से वर्तमान तक के सफर को राजनैतिक जीवन को बेहतर कार्य बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिये वे तत्पर रहेंगे। कॉलेज प्राचार्य प्राचार्य डा. ममता कपरवाण ने बताया कि प्रतिवर्ष नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक वर्ष के भीतर शिक्षा के साथ सेवा भाव और समर्पण की शपथ दिलाई जाती है। जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज से पास आउट कविता ने राज्य स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हांसिल किया है। जो कॉलेज के लिये गर्व की बात है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एसपी कुड़ियाल, डॉ. उमा रावत, नर्सिंग सुप्रिटेन्डट अनुराधा शर्मा, एसिटेट प्रोफेसर मीना, प्रभाकर भट्ट और मुकुल बिष्ट आदि मौजूद थे।