गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय माध्यम विद्यालयों में आउट सोर्सिंग (उपनल) के माध्यम से कार्यरत कार्यालय सहायक और प्रयोगशाला सहायकों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे इनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, वहीं वर्तमान समय में विधान सभा चुनावों को संपन्न करवाने के लिए विभिन्न स्तरों पर तैनात किया गया है। इन कर्मियों ने शनिववार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को ज्ञापन भेज कर तीन माह का वेतन दिलवाने की मांग की है।

कार्यालय सहायक और प्रयोगशाला सहायक संगठन के जिलाध्यक्ष धीरज नेगी, हरीश बिष्ट, देवेंद्र पाल, प्रकाश भंडारी का कहना है कि  बीते नवम्बर माह से अभी तक उनको वेतन नहीं मिला है। जिससे उनके सामाने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि उनसे वर्तमान समय में विधान सभा चुनावों के लिए विभिन्न पटलों पर उनकी सेवाऐं ली जा रही है और मतदान के दौरान भी तैनाती के लिए विभाग ने उनके नामों की सूची ली है। ऐसे में तीन  माह से वेतन न मिलने पर वे कैसे विधान सभा चुनावों के मतदान में ड्यूटी देने विभिन्न विधान सभाओं में जायेंगे ये एक बड़ा सवाल पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई युवा अपने घरों से बाहर है और वेतन न मिलने के कारण उनके सामने मकान किराया, भोजन आदि की भी  समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर उन्हें तीन माह का मानदेय दिलवाने की मांग की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!