गोपेश्वर (चमोली)। शनिवार को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस व सेवा पखवाड़े के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्र छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर में रक्तदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के उनियाल ने बताया कि आज राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस व सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रमों में महाविद्यालय से 15 छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस संयोजक डॉ अरविंद भट्ट व डॉ कुलदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में छात्र छात्रा जिला अस्पताल गए व रक्तदान किया। इस अवसर पर पहली बार रक्तदान करने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि रक्तदान करने में कोई भी शारीरिक परेशानी का अनुभव उन्हें नही हुई और सच्ची मानव सेवा का अहसास उन्हें हुआ। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी संदीप कंडारी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर डा समीक्षा, सौरभ राणा, राहुल सिंग, रिया झिंक्वाण, दिव्या, रश्मि तीवारी, सोनू, चंद्रकला, दीक्षा, दिव्यांशु, अमृता, आशुतोष, उषा, सोनाली, सौरभ आदि छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें