पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ठेकेदारों की ओर से लोक निर्माण विभाग पोखरी के सहायक अभियंता के स्थानांतरण सहित अन्य मांगों को लेकर 20 अक्टूबर से चला आ रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को लोनिवि पोखरी के अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है।
बता दें कि ठेकेदार यूनियन पोखरी की ओर से 20 अक्टूबर से लोनिवि पोखरी के कार्यालय परिसर के सम्मुख सहायक अभियंता के स्थानांतरण किये जाने, आपदा काल में हुए निर्माण कार्यों का भुगतान किये जाने व निर्माण कार्यों की निविदा आमंत्रित किये जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा था। मंगलवार से ठेकेदारों ने मांग पूरी न होने पर विभाग के कार्यालय पर तालबंदी करने का अल्टीमेटम दिया था। मंगलवार को जैसे ही ठेकेदार यूनियन ने तालाबंदी का कार्यक्रम शुरू किया वैसे ही भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर ठेकेदारों से वार्ता कर कहा किएक माह के लिये वे सहायक अभियंता अतुल शान्डिल्य को विभागीय कार्याे से मुक्त किया जा रहा है और स्थानांतरण के लिये अधीक्षण अभियन्ता और शासन को पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही अन्य मांगों को भी पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। जिस पर ठेकेदारो ने अपना क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया है। ठेकेदार यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष रणवीर.सिह भण्डारी ने कहा कि यदि एक माह के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर एसआई बैभव गुप्ता, एसआई सुधा बिष्ट, एसआई देवेन्द्र सिह, ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष रणवीर.सिह भंडारी, राम प्रसाद सती, जगदीश भट्ट, महावीर बासकंडी, दिगम्बर बत्र्वाल, महावीर रावत, फतेराम सती, देवेन्द्र, प्रकाश रावत, पूरण नेगी, पृथ्वी सिंह भंडारी, इन्द्र प्रकाश रडवाल आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें