गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिएशन की ओर से चमोली जिले के तीनों विधायकों के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा गया था। जिस पर गुरूवार को जिले के तीनों विधायकों की ओर से सीएम को पत्र भेज कर फार्मेसिस्टों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है।
एसोसिएशन के संयोजक एसएस भंडारी, सह संयोजक एल कोठियाल, चीफ फार्मेसिस्ट जीएल आर्य, संजय बिष्ट, आरसी नेगी, संजय राणा का कहना है कि एक लंबे समय से उनका संगठन फार्मेसिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन कर ढांचा स्थापित कर सेवा नियमावली का प्रख्यापन किये जाने व दो वर्षों से लंबित पडे चीफ फार्मेसिस्ट पदो पर विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक कर पदोन्नति करने की मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई है। जिस पर प्रदेश कार्यकारणी की ओर से बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी चमोली जिले के फार्मेसिस्टों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंप कर उचित समाधान की मांग की गई थी। जिस पर गुरूवार को थराली, कर्णप्रयाग व बदरीनाथ विधान सभा के विधायकों की ओर से सीएम को पत्र भेज कर फार्मेसिस्टों की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया गया है।