गोपेश्वर/थराली (चमोली)। विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में फार्मेसी हमेशा आपके स्वास्थ्य के विश्वसनीय विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एसएल कोठियाल ने कहा कि लोग नीम हकीमों के चक्कर में फंस कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे है जबकि लोगों को चाहिए कि प्रशिक्षित फार्मेसिस्ट की देखरेख में अपने मर्ज का इलाज करवायें ताकि उन्हें बेहतर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनके संवर्ग ने बेहतर कार्य कर इसके रोकथाम में अहम भूमिका निभाई है जिसकी हर और प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि दवाओं के प्रति भी लोगों को सजग होने की आवश्यकता है। निम्न गुणवत्ता की दवाओं से स्वास्थ्य पर वितरित प्रभाव पड़ता जो हमारे स्वास्थ्य को ठीक करने के बजाय उसे और भी खराब कर देता है। इसको लेकर भी आम जनमानस को सजग रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप रावत, संजय बिष्ट, एसडी देवराडी, अमर लाल नथवाल, कुलदीप सिंह गुंसाई आदि ने अपने विचार रखे।
मरीजों की ओपीडी पर्ची का खर्चा स्वयं वहन कर मनाया विश्व फार्मेसिस्ट दिवस
चमोली जिले के थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसिस्ट मदन गुसाई ने विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर शनिवार को सीएचसी में पहुंचे सभी मरीजों की ओपीडी पर्ची तथा आईडीपी पर्ची का खर्चा अपने वेतन से वहन कर मनाया। उन्होंने कहा कि समाज के स्वास्थ्य को लेकर हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे। इसलिए सभी को इसके लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने अपने संगठन के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की कि वे आने वाले समय में इस मुहिम को आगे बढ़ायें।