घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग डेढ़ लेन सड़क आंदोलनकारियों के विरोध को देखते हुए थराली विधायक मुन्नी देवी को एक बाद फिर क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इससे पहले बीते आठ मार्च को भी आंदोलनकारियों के विरोध को देखते हुए विधायक का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। हालांकि गुरूवार को यहां सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया था। लेकिन आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित किया गया।
बता दें कि गुरूवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार थराली विधायक मुन्नी देवी को घाट ब्लॉक के सेरा गांव के समीप बिजार-कांडा-जाखणी सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन घाट-नंदप्रयाग सड़क डेढ लेन चैडीकरण को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही आंदोलनकारी काले झंडों के साथ सेरा गांव पहुंच गये। जहां उन्होंने थराली विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। ऐसे में प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर थराली विधायक लंगासू से लौट गई। जिसके बाद यहां घाट ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फस्र्वाण ने सड़क का शिलान्यास किया। बिजार-कांडा-जाखणी सड़क निर्माण से क्षेत्र की ढाई हजार की आबादी को यातायात की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर देवी प्रसाद पुरोहित, रोशनी नेगी, मोनिका देवी, अब्बल सिंह, मनोज कठैत, हरेन्द्र रावत, खिलाप सिंह, सुरेद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, राकेश गौड, चंदन सिंह, अब्बल सिंह, आदि मौजूद थे।
