थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली पुलिस ने देहरादून निवासी एक युवक को 459 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
थराली थाना पुलिस की ओर से गुरूवार को वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देवाल के पास एक इनोवा वाहन की चैकिंग के दौरान उसमें से 459 ग्राम चरस बरामद किया गया जिसे देहरादून ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार और देवाल चैकी प्रभारी विनोद चैरसिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाहनों की तलाशी के दौरान इनोवा कार नंबर यूके 07डीसी 9494 की तलाशी के दौरान 36 वर्षीय विकास त्यागी निवासी संजय कालोनी पटेलनगर देहरादून से चरस बरामद की। जिस पर वाहन को सीज करने के साथ ही विजय त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इस टीम में कांस्टेबल अजय मोहन, देशदीपक बाली मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी इसी तरह से तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।