गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर थाना पुलिस को अवैध रूप स्मेक की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। शुक्रवार की देर रात्रि को पुलिस ने 20 ग्रामी अवैध स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत तीन लाख रूपये आंकी गई है। युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
एक लंबे समय से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आसपास के क्षेत्र में अवैध चरस, स्मेक व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अभिभावकों के साथ आम लोग परेशान थे। यहां तक की उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने चमोली भ्रमण के दौरान जनता से संवाद में लोगों ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की थी। चमोली पुलिस भी इसको लेकर काफी सजग थी और ऐसे तस्करों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की रात्रि को पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और उनके हत्थे देहरादून पटेलनगर निवासी 35 वर्षीय विपिन पाल पुत्र रामचंद्र पाल के कब्जे से 20 ग्राम स्मेक बरामद कर करते हुए गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष गोपेश्वर रविंद्र नेगी ने बताया कि मामले में युवक के विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया कि अभियुक्त शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अवैध तस्करी के मामले में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गोपेश्वर राजनारायण व्यास, उपनिरीक्षक एसओजी चमोली कुलदीप कांडपाल, सिपाही किशन नेगी, कैलाश डिमरी व सिपाही एसओजी मनोज शामिल थे।