गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने आदिबद्री मार्ग पर भटोली गांव के पास एक युवक को सात ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफतार किया है। जिसका बाजार भाव दो लाख दस हजार आंका गया है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चमोली पुलिस की ओर से चलाये जा रहे नशे के विरूध अभियान के तहत एसओजी और कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस की ओर से नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चल रही धरपकड के दौरान मंगलवार की देर सांय को गैरसैण के कैडा गांव निवासी 27 वर्षीय कैलाश सिंह को आदिबद्री मोटर मार्ग पर भटोली गांव के पास सात ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसका बाजार भाव दो लाख दस हजार रूपया आंका जा रहा है। गिरफ्तार युवक के विरूद्ध कर्णप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अवैध स्मेक मामले में युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक एसओजी ध्वजवीर सिंह, हेड कास्टेबंल अंकित पोखरियाल, सिपाही दिगपाल सिंह आदि शामिल थे।