कर्णप्रयाग (चमोली)। सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड की पहल पर प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पाडुली कर्णप्रयाग में विवेकानंद चिकित्सालय देहरादून के सहयोग से गुरूवार कोे नेत्र एवं दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 64 लोगों का दंत व 80 लोगों का नेत्र परिक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 21 लोगो को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए देहरादून रेफर किया गया।
परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने कहा कि पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सेवा इन्टरनेशनल हर संभव प्रयास कर रहा है। जिसे पहाड़ के लोगो को बेहतर सुविधायें मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तपोवन, उर्गम, कोटमा, मक्कूमठ, हापला में जल्द ई हैल्थ सेन्टर की स्थापना की जा रही है। शिविर में निकिता नेगी, लक्ष्मी देवी, रूचि बिष्ट, समेत सेवा आरोग्य टीम ने अपना सहयोग दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें