थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली में निर्माणाधीन सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से देवसारी जल विद्युत परियोजना के में कार्य कर रहे आठ स्थानीय ग्रामीणों को सेवा से हटा दिया है। जिसे लेकर युवाओं ने विरोध शुरु कर परियोजन प्रबंधन से पुनः सेवा में लेने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा गया कि कंपनी की ओर से बिना कारण बताये सेवा समाप्त की गई है। जिससे युवाओं के सम्मुख अब परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
स्थानीय युवा राकेश बिष्ट और सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से परियोजना में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है। लेकिन बीते दिनों प्रबंधन की ओर से बिना कारण बताये 10-12 वर्षों से कार्य कर रहे 18 युवाओं की सेवा समाप्त कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन से वार्ता करने पर 10 लोगों को पुनः सेवा में ले लिया गया है। जबकि आठ लोगों को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवाओं शीघ्र पुनः सेवा में न लिये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
देवसारी जल विद्युत परियोजना में उपनल के माध्यम से तैनात युवाओं का अनुबंध समाप्त होने पर हटाया गया है। परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रभावित क्षेत्र ही नही बल्कि आसपास के अन्य लोगों को परियोजना में रोजगार दिया जाएगा।
आशुतोष बहुगुणा, प्रबंधक, सतलुज जल विद्युत निगम, थराली।