कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप उमट्टा में शनिवार देर रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में एक 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। घायलों को चिकित्सकों ने रात्रि के समय ही प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार देर रात्रि को कन्दोला, हापुड़ यूपी निवासी मनेंद्र सिसोदिया (29) जयवीर सिंह मुजफ्फरनगर निवासी महिमा (26) और पूजा (32) के साथ जोशीमठ की ओर जा रहा था। ऐसे में कर्णप्रयाग के समीप उमट्टा में चार धाम सडक योजना के पुल निर्माण स्थल कोई साइन बोर्ड और सुरक्षा उपाय न होने के चलते कार करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार गिरने के आवाज सुनकर यहां समीप स्थित होटल के कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुचें। उन्होंने घटना की सूचना 108 को दी। जिस पर 108 कर्मियों, पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में जान गंवाने वाली पूजा के साथ ही गम्भीर रुप से घायल हुए मनेंद्र सिसोदिया और महिमा को रैस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मनेंद्र और महिमा को हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं पूजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पूजा के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना कर दी है। वहीं शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।