पीछे से आ रहे वाहन ने खडे वाहन पर मारी टक्कर
पुरोला। हनोल क्षेत्र के पास एक हादसे में पुरोला निवासी मौत हो गई है। त्यूणी पुरोला हाईवे पर बीते शाम दो सवारी वाहनों के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हायर सेंटर देहरादून ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने जानकारी दी और बताया कि गाड़ियां आगे पीछे चलकर मोरी की ओर जा रही थी। तभी आगे चल रही गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरा तो पीछे से आ रही तेज़ गति की गाड़ी ने सामने खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में रविंद्र सिंह राणा (37) पुत्र सूरत सिंह राणा निवासी ग्राम सोंदाड़ी-पुरोला जिला उत्तरकाशी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि उन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल मोरी पहुंचाया गया। वहां से देहरादून रेफर किया गया। लेकिन उपचार के लिए जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।