देवाल (चमोली)। नंदा देवी लोकजात के चमोली जिले के देवाल विकास खंड में पहुंचने पर आयोजित राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण एवं विकास मेले के दौरान पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट ने बुग्यालों के संरक्षण के लिए श्रद्धालुओं को एक हजार औषधीय पादपो का निशुल्क वितरण किया गया।
नंदादेवी लोकजात के देवाल पहुंचने पर राजराजेश्वरी मंरि पिलखडा में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें रात्रि में सांस्कृति संध्या आयोजित की जाती है। शनिवार को मेले का समापन हो गया है। मेले के समापन पर यात्रा के साथ आये श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्र के पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट की ओर से औषधीय पादपो का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष लोकजात के दौरान अपनी स्वयं की नर्सनी में उगाये गये औषधीय पादपों को वितरित करते है ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोग औषधीय पादपों को भी संरक्षित करें। उन्होंने बताया कि जिन पौधों का वितरण किया गया उनमें आंवला, हरड़, बहेड़ा तेजपत्ता, रीठा आदि शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा. जीतराम, बलवीर घुनियाल, जिला आशा धपोला, उर्मिला बिष्ट, प्रधान प्रदुमन सिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष महावीर बिष्ट, हीरा सिंह रूपकुडी आदि मौजूद थे।