पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील में मंगलवार को नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र तीन शिकायतें दर्ज हुई।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में नैल के क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी ने गुडम नैल मोटर मार्ग सुधारीकरण, गजपाल लाल, दर्शन लाल, अशोक कुमार ने कोलडा में रेलवे ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजा न मिलने, मधुसूदन चौधरी संजय सिंह, नंदन सिंह ने ग्राम चोपड़ा के मतदाताओं ने नाम नगर पंचायत सूची में जोड़ने की मांग रखी।
जिस पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने तीन शिकायतों के संबंध में विभागों को समस्याओं का निराकरण का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, शिक्षा विभाग से राकेश भट्ट, जल संस्थान से अंवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, आशीष चमोला आदि मौजूद थे।