गोपेश्वर (चमोली)। आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को चमोली पुलिस की ओर से मंडल घाटी के कुनकुली प्राथमिक विद्यालय में नेपाली मूल के भाई बहन का दाखिला करवाया गया। तथा उनके अभिभावकों से बच्चों के लगातार स्कूल भेजने की अपील भी की गई। पुलिस ने बच्चों को स्कूल के पठन पाठन की सामग्री भी उपलब्ध करवायी।

बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे निर्देशन में चमोली जिले में बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को जागरुक किया जा रहा है, साथ ही ऐसे बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है जो कि किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा सकने के कारण शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तृतीय चरण में ऑपरेशन मुक्ति टीम की ओर से  मंडल गोपेश्वर क्षेत्र में चिह्नित नेपाली मूल के चंद्र बहादूर की पुत्री शर्मिला तथा पुत्र संतोष (12) का स्कूल में एडमिशन नहीं कराया गया था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने अपनी टीम के साथ दोनों बच्चों के माता-पिता की काउन्सलिंग कर दोनों बच्चों का एडमिशन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनकुली मंडल, चमोली में कराया गया। पुलिस ने दोनों बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री दी गई, साथ ही उनके परिजनों से बच्चों को लगातार स्कूल भेजने की अपील की गई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!