गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करने को लेकर महिला और बच्चों का दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां पुलिस विभाग की ओर महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिये महिला हेल्प डेस्क और बाल मित्र पुलिस थाने का संचालन शुरु कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक यशवंत चैहान ने बताया कि कई बार महिला और बाल अपराधों में संकोचवश लोग शिकायत नहीं कर पाते थे। जिसे देखते हुए महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिये महिला हेल्प डेस्क और बाल मित्र पुलिस थाने का संचालन शुरु किया गया है। जिससे महिलाओं और बच्चों को लाभ और समय से लाभ मिल सकेगा। वहीं पुलिस जवानों की सुविधा के लिये विभाग की ओर स्मार्ट बैरिक भी बना दिये गये हैं। जिससे यहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें