गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बीएड (ब्रिज कोर्स) प्रशिक्षितों की ओर से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के लिये चल रही सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में बीएड (ब्रिज कोर्स) किये अभ्यर्थियों को योग्य न माने जाने का विरोध किया है। प्रशिक्षितों ने राज्य सरकार से बीएड (ब्रिज कोर्स) को डीएलएड की तरह योग्यता का आधार मानने की मांग उठाई है।
बैठक के दौरान विपिन कंडारी और सुरेंद सिंह बोहरा ने कहा कि जहां राज्य सराकर की ओर ओर से एनआईओएस से किये 18 माह के डीएलएड कोर्स को प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में योग्यता का आधार माना है। वहीं एनआईओएस की ओर से एनसीटीई के मानकों और भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के दिशा निर्देश में किये गये बीएड (ब्रिज कोर्स) को योग्यता का आधार नहीं माना जा रहा है। जबकि दोनों एक दूसरे के समकक्ष हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से मामले में शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की शरण जायेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह राणा, संदीप, मकान लाल, भगवती प्रसाद, विपिन भंडारी, आशीष सेमल्टी, सविता, संदीप सेमवाल आदि मौजूद थे।