गोपेश्वर (चमोली)। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की चमोली इकाई ने राज्य सरकार से अटल आयुष्मान योजना के तहत पेंशन में की जा रही कटौती को रोकने की मांग उठाई है। गुरूवार को संगठन की ओर से गोपेश्वर में प्रदर्शन कर धरना दिया गया। जिसके बाद संगठन के पाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने 25 फरवरी तक मांग पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
संगठन के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और सचिव शिव सिंह नेगी का कहना है कि सरकार की ओर से अटल आयुष्मान योजना के तहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से कटौती की जा रही है। जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार से असीमित उपचार की सुविधा सहमति के आधार पर प्रदान की जाए। जबकि अन्य लोगों को सामान्य नागरिकों की भांति पांच लाख तक का उपचार उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से मांग को लेकर 25 फरवरी तक मांग को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो संगठन की ओर से विधायक और मंत्रियों का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं मामले को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इस मौके संगठन के उपाध्यक्ष हरि प्रसाद ममगांई, आरपी पन्त, हर्षपति चमोली, पूरण सिंह नेगी आदि मौजूद थे।